बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम में 32 प्रतिभागियों ने लिया भाग
गोपालगंज. कराटे एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के तत्वावधान में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम प्रतियोगिता का आयोजन जिले के मीरगंज में हुआ.
गोपालगंज. कराटे एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के तत्वावधान में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम प्रतियोगिता का आयोजन जिले के मीरगंज में हुआ. इसमें जिले के 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया. येलो बेल्ट एग्जाम पास करने वाले खिलाड़ियों में मीना कुमारी, अंशु रानी, नंदनी कुमारी, सोलंकी कुमारी, अनु कुमारी, प्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी और आसिफ खान शामिल हैं. वहीं स्वरा मिश्रा और नमन मिश्रा ने ऑरेंज बेल्ट एग्जाम पास किया. वहीं नबीहा नौशाद, साकिब सुलेमानी और संस्कार मिश्रा ने ग्रीन बेल्ट एग्जाम को पास किया. उधर, ब्लू बेल्ट एग्जाम पास करने वाले खिलाड़ियों में अफीफा नौशाद, श्रुति सिंह, साल्वी गुप्ता, नाजिया खातून और अंश कुमार मिश्रा अवल रहे और पर्पल बेल्ट एग्जाम पास करने वाले खिलाड़ियों में संजना कुमारी, निखत परवीन, ज्योति यादव अंश कुमार सिंह, लक्ष्या राज और माहिब राजा खान थे. ब्राउन सेकेंड एग्जाम पास करने वाले खिलाड़ियों में कौस्तुभ आनंद और पवन कुमार यादव शामिल रहे. ब्लैक बेल्ट के प्रतिभागी दुर्गेश मिश्रा कुछ नंबरों से चूक गये. जिला कराटे संघ के महासचिव सुशील मिश्रा ने बताया कि इस एग्जाम में बालिका खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के कई टिप्स दिये गये तथा बालिका खिलाड़ियों ने नारियल अपने हाथों से तोड़कर महिला सशक्तीकरण का परिचय दिया इसके साथ – साथ शारीरिक तथा लिखित दोनों परीक्षा में पास करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र महासचिव के द्वारा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
