विजयीपुर में छापेमारी में 31 लीटर देसी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मठिया मुसहर टोली गांव में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर 31 लीटर देसी शराब बरामद की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 22, 2025 6:14 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मठिया मुसहर टोली गांव में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर 31 लीटर देसी शराब बरामद की. एसआइ अजय कुमार दलबल के साथ शराबबंदी अभियान के तहत गांव पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस गाड़ी को देखते ही एक महिला और पुरुष बोरा व बाल्टी में रखी शराब को बगल के ईंटों के पास छिपाकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन दोनों फरार हो गये. जांच के दौरान ईंट के पास रखे बोरे से 500 एमएल की 22 पैकेट देसी शराब और बाल्टी में रखी 20 लीटर देसी शराब बरामद हुई. फरार आरोपितों की पहचान दुखती मंडल और मुन्नी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है