समावेशी शिक्षा पर शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी

बैकुंठपुर. बीआरसी प्रांगण में मंगलवार को समावेशी शिक्षा पर आयोजित तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच का दूसरा दिन संपन्न हुआ.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 2, 2025 7:21 PM

बैकुंठपुर. बीआरसी प्रांगण में मंगलवार को समावेशी शिक्षा पर आयोजित तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच का दूसरा दिन संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 40 नोडल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में बीइओ आशा कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई में प्रभावी रूप से लागू करना होगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की यह पहल शिक्षकों को समावेशी शिक्षा पद्धति में दक्ष बनाकर विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है. प्रशिक्षक ओम हरिहर पांडेय और प्रभुनाथ गुप्ता ने शिक्षकों को समावेशी कक्षाओं में पढ़ाने की नवीन तकनीकों और रणनीतियों से अवगत कराया. बीइओ ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण में सीखी गई तकनीकों का विद्यालयों में प्रभावी ढंग से उपयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है