धतिवना में जड़ी-बूटी शिविर में 250 लोगों का हुआ मुफ्त उपचार

थावे. स्थानीय प्रखंड की धतिवना पंचायत स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 17, 2025 7:10 PM

थावे. स्थानीय प्रखंड की धतिवना पंचायत स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मुखिया प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में लगाये गये इस जड़ी बूटी शिविर में लगभग 250 लोगों का उपचार किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गयीं. शिविर में वैद्य धीरज भाई ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोगियों की जांच की. इस दौरान सिर दर्द, कमर दर्द, घुटना दर्द, ब्लड प्रेशर, शुगर समेत कई बीमारियों की जांच और परामर्श दिया गया. शिविर में डॉ राजेंद्र प्रसाद, जवाहर सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है