24 घंटे में कई थानों से 25 आरोपित गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल
गोपालगंज. जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे में जिलाभर में व्यापक अभियान चलाते हुए शराब सेवन, अवैध शराब कारोबार तथा मारपीट जैसे मामलों में कुल 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गोपालगंज. जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे में जिलाभर में व्यापक अभियान चलाते हुए शराब सेवन, अवैध शराब कारोबार तथा मारपीट जैसे मामलों में कुल 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न थानों द्वारा की गयी यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भोरे थाना पुलिस ने बैतजेतपुरा निवासी मोहित कुमार पटेल और रूदलपुर निवासी रौशन गोस्वामी को शराब संबंधित मामले में गिरफ्तार किया. इसी थाना क्षेत्र के दुबौलिया निवासी रामवृक्ष गोंड को भी अलग मामले में हिरासत में भेजा गया. नगर थाना पुलिस ने हरखुआ वार्ड 23 निवासी सिपाही रावत को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा. फुलवरिया थाना पुलिस ने कररिया ठकुराई निवासी अशोक कुमार गुप्ता, बैरिस्टर प्रजापति एवं एक महिला को कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया. श्रीपुर थाना ने गोठीबणु निवासी जितेन्द्र सिंह, लक्षनटोला निवासी अनवर अंसारी और शत्रुघ्न कुमार को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया. उचकागांव थाना पुलिस ने बरमाईन के धीरज कुमार, आयुष कुमार राय और एक महिला को पकड़ा. बरौली थाना पुलिस ने सिसई निवासी तीर्थराज कुमार और रूपनछाप निवासी संदीप यादव को हिरासत में भेजा. कुचायकोट थाना पुलिस की कार्रवाई सबसे अधिक रही, जहां बघौच बाजार के सुनील गद्धी, राजा बाबू, साबिर अली तथा बधौच बाजार निवासी इमामुद्दीन गद्धी को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम व बाजकेरा के तीन युवकों ऋषभ अहूजा, विशाल दिलोन और आकाश बेनीवाल को भी शराब मामले में पकड़ा गया. यूपी के बुलंदशहर जिले के फुलकंद और जुगुन सिंह को भी शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मठिया निवासी पप्पू कुमार और दिपहुपकड़ी निवासी धर्मेंद्र कुमार को पकड़ा. कटेया थाना पुलिस ने भगहा निवासी विकास कुमार और भगवानपुर कुर्मटोला निवासी आशु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
