24 घंटे में 22 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए शराब सेवन, आपराधिक गतिविधियों और अन्य मामलों में संलिप्त 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By GOVIND KUMAR | December 22, 2025 7:56 PM

गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए शराब सेवन, आपराधिक गतिविधियों और अन्य मामलों में संलिप्त 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान में नगर थाना, माधोपुर, थावे, कुचायकोट, मीरगंज, विशम्भरपुर, सिधवलिया, कटेया, श्रीपुर, महम्मदपुर, यादोपुर और बैकुण्ठपुर थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की. नगर थाना क्षेत्र से शराब सेवन के आरोप में मिथुन तिवारी, सुनील कुमार राम, शौकत अली, सदाम अंसारी और नहिम आलम को गिरफ्तार किया गया. माधोपुर थाना क्षेत्र से सुबास कुमार, निर्भय सिंह और सचिन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थावे थाना पुलिस ने दिगम्बर गुप्ता को हिरासत में लिया, जबकि कुचायकोट थाना से मिटू साह और इबरार अहमद को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसी तरह अन्य थाना क्षेत्राें से भी कई गिरफ्तारियां की गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है