मांझा में 20 कार्टन टेट्रा पैक शराब बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर
मांझा. विधानसभा चुनाव को लेकर मांझा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.
मांझा. विधानसभा चुनाव को लेकर मांझा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. सोमवार को पुलिस ने परशुरामपुर पुल के पास छापेमारी कर झाड़ियों में छिपाये गये 20 कार्टन से 60 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद की. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकला. जांच में पता चला कि शराब तस्करी में माड़वा टोला निवासी करण कुमार शामिल है. पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. वहीं दूसरी कार्रवाई में मांझा पुरानी बाजार निवासी लक्ष्मण पासी को पुलिस ने दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. दोनों मामलों में जब्त शराब को थाने में लाया गया और गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
