बरौली में आपसी विवाद में मारपीट में दो लोग घायल, भर्ती

बरौली. थाना क्षेत्र के बड़ा बढेयां गांव में आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल हो गये.

By SANJAY TIWARI | November 18, 2025 4:11 PM

बरौली. थाना क्षेत्र के बड़ा बढेयां गांव में आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज सीएचसी बरौली में कराया गया. दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. एक पक्ष की ओर से घायल वीरेश दास ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वह गांव में ही एक तिलक में था तभी पूर्व विवाद को लेकर बड़ा बढेयां गांव के अमरेश दास, अतुल दास, धन्नु कुमार, मंटु दास, प्रियांशु तिवारी आदि ने उसको घेर लिया तथा जान लेने की नीयत से चाकू चलाया, जो उसकी गाल पर लगा, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अमरेश दास ने गांव के ही निर्गुण दास, वीरेश दास, सूरज दास सहित नौ लोगों के खिलाफ रास्ते में घेर कर जानलेवा हमला करने का आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अणिमा राणा ने इस बारे में बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है