जटहा गांव में आपसी विवाद में भिड़े दो पक्ष, खूनी संघर्ष में चार लोग हुए घायल
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के जटहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गयी. संघर्ष में दोनों ओर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के जटहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गयी. संघर्ष में दोनों ओर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष से जितेंद्र सिंह की पत्नी रीना देवी ने आरोप लगाया कि गांव के छोटेलाल सिंह समेत चार लोगों ने उनकी जेठानी सिलवानती देवी पर फरसे से हमला कर दिया और उन्हें तथा बीच बचाव करने पहुंची रीना देवी को भी पीटकर घायल कर दिया. इस दौरान सोने की चेन और मंगलसूत्र भी छीन लिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से छोटेलाल सिंह की पत्नी मंजू देवी ने रंजीत सिंह सहित सात लोगों को नामजद किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी ने दरवाजे पर आकर गाली-गलौज और धमकी दी तथा विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचायी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
