आग लगने से दो झोंपड़ियां राख, छह बकरियों की झुलसकर मौत

मांझा. थाना क्षेत्र की आदमापुर पंचायत अंतर्गत गोविंदापुर गांव में बीती रात आग लगने की घटना में दो झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं, जबकि आग में झुलसने से छह बकरियों की मौत हो गयी.

By SHARWAN KUMAR | June 1, 2025 7:00 PM

मांझा. थाना क्षेत्र की आदमापुर पंचायत अंतर्गत गोविंदापुर गांव में बीती रात आग लगने की घटना में दो झोंपड़ियां जलकर राख हो गयी, जबकि आग में झुलसने से छह बकरियों की मौत हो गयी. घटना से गांव में अफरातफरी मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के दौरान आग की चिंगारी उड़कर लाल मुनिया देवी और सुशीला देवी की झोंपड़ियों में जा लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों की झोंपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं. इस हादसे में जहां छह बकरियों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गयी, वहीं झोंपड़ियों में रखा हजारों रुपये मूल्य का सामान भी नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता शाह आलम, पूर्व मुखिया लोकेश कुमार, एजाजुल हक और अब्दुल रब मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही उन्होंने पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है