सघन वाहन जांच के दौरान कार से 135 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को कुचायकोट थाना के कोंहवा मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को कुचायकोट थाना के कोंहवा मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम पुलिस ने एक कार से 135 लीटर अवैध शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो अंदर छिपाकर रखी गयी 135 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने तत्काल कार को जब्त कर लिया है और फरार तस्कर की पहचान के लिए इलाके में अभियान तेज कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, यह शराब चुनावी अवधि में जिले में खपाने की योजना से लायी जा रही थी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में चुनाव बाद भी अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. किसी भी कीमत पर शराब की तस्करी या वितरण नहीं होने दिया जायेगा. जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
