भोरे में बाइक से 129 पैकेट शराब बरामद, युवक धराया

भोरे. स्थानीय पुलिस ने विजयीपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास शनिवार को कार्रवाई की. गश्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से जा रहे एक बाइक सवार को रोक लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 6, 2025 6:09 PM

भोरे. स्थानीय पुलिस ने विजयीपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास शनिवार को कार्रवाई की. गश्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से जा रहे एक बाइक सवार को रोक लिया. पकड़े गये युवक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी गोविंद यादव के रूप में की गयी. जब उसकी बाइक की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 129 पैकेट शराब बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त कर लिया और युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है