थावे की दो पंचायतों में कागजात में सुधार के लिए 1205 रैयतदारों ने जमा किये आवेदन

थावे. राजस्व अभियान के तहत बुधवार को थावे अंचल के रामचंद्रपुर और धतिवना पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 10, 2025 7:07 PM

थावे. राजस्व अभियान के तहत बुधवार को थावे अंचल के रामचंद्रपुर और धतिवना पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रैयतदारों को उनकी जमीन से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध करायी गयी और जमाबंदी प्रिंट का वितरण कर त्रुटियों के निराकरण के लिए आवेदन स्वीकार किये गये. सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि रैयतदारों को जमाबंदी प्रिंट देने के बाद खाता, खेसरा, रकबा और नाम आदि में सुधार के लिए शपथ पत्र सहित 1205 आवेदन प्राप्त किये गये. इसमें रामचंद्रपुर पंचायत से 674 और धतिवना पंचायत से 531 आवेदन जमा हुए. मौके पर राजस्व कर्मचारी दिनकर कुमार सिन्हा और कृष्णा सिंह के साथ डाटा ऑपरेटर और रैयतदार भी मौजूद थे. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आवेदन जमा कराने में मदद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है