फर्जी वीजा देकर 12 लाख रुपये ठगे, एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी रहमतुल्लाह अंसारी से 12 लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 20, 2025 6:29 PM

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी रहमतुल्लाह अंसारी से 12 लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित रहमतुल्लाह विदेश भेजने का कार्य करते हैं और इसके लिए उन्होंने उद्यम पोर्टल पर वैध पंजीकरण भी करवा रखा है. रहमतुल्लाह के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के मिथौड़ा थाने के बसंतपुर गांव निवासी भरत यादव और रामभवन यादव उनसे मिलने आये और कहा कि उनके पास जितने भी युवक विदेश भेजने के लिए तैयार हों, उनके कागजात दे दिये जाएं. इस पर रहमतुल्लाह ने 15 युवकों के कागजात उन्हें सौंप दिये. इसके बाद दोनों आरोपितों ने युवकों को फर्जी वीजा और टिकट थमाकर मुंबई बुला लिया. एक सप्ताह बाद सभी युवकों को वापस भेज दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया में रहमतुल्लाह ने 17 अक्तूबर 2024 से 3 मार्च 2025 के बीच 12 लाख 1 हजार 500 रुपये अलग-अलग किस्तों में दिये थे. जब उन्होंने अपने पैसे की मांग की, तो जान से मारने की धमकी दी गयी. रहमतुल्लाह ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. इसके बाद एसपी के आदेश पर भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है