gopalganj news : दुकान की जांच में गायब मिला 118 क्विंटल अनाज, डीलर पर प्राथमिकी
gopalganj news : मझवलिया पंचायत के डीलर जयप्रकाश गुप्ता पर कालाबाजारी का गंभीर आरोप
विजयीपुर. प्रखंड की मझवलिया पंचायत के डीलर जयप्रकाश गुप्ता पर कालाबाजारी का गंभीर आरोप लगा है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने डीलर के खिलाफ विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर चार सितंबर को डीलर की दुकान का निरीक्षण किया गया था. जांच में 32.28 क्विंटल गेहूं और 86.3 क्विंटल चावल का हिसाब नहीं मिला. स्पष्टीकरण मांगे जाने पर डीलर कोई जवाब नहीं दे सका. इसके बाद 12 सितंबर को दुकान का दोबारा निरीक्षण किया गया. जांच में इ-पॉश पर 32.8 क्विंटल गेहूं और 86.3 क्विंटल चावल यानी कुल 118 क्विंटल अनाज दर्शाया गया, लेकिन मौके पर यह अनाज उपलब्ध नहीं था. इससे स्पष्ट होता है कि डीलर ने सरकारी अनाज की कालाबाजारी की है. विजयीपुर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
