भूमि विवाद में संघर्ष, महिलाओं समेत 11 घायल, 20 लोगों पर प्राथमिकी
भोरे. स्थानीय थाने के रामपुर टोला पंडितपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं.
भोरे. स्थानीय थाने के रामपुर टोला पंडितपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले में दोनों ओर से थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 20 नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पहली प्राथमिकी श्रीराम सिंह ने दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हरिकृष्ण सिंह और धर्मेंद्र सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडा, फरसा व दाब से लैस होकर उनकी खतियानी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. जब उनकी भतीजी अमृता कुमारी ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपितों ने उसे पीटकर मोबाइल छीन लिया. बीच-बचाव करने आयीं नीला देवी, लक्ष्मी देवी, आशा देवी, गौतमी देवी, मीरा देवी और रमाशंकर सिंह को भी बेरहमी से पीटा गया. आरोप यह भी है कि जाते समय आरोपितों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. वहीं, दूसरे पक्ष से हरिकृष्ण सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वे अपनी बैनामा जमीन को ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे. इसी दौरान श्रीराम सिंह समेत कई लोग वहां आ धमके और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस मारपीट में उनकी बेटी निशा कुमारी, भतीजी आशा देवी और उनकी पत्नी घायल हो गयीं. उन्होंने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान महिलाओं के जेवर भी छीन लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
