सदर अस्पताल के ओपीडी निरीक्षण में 11 नर्सें अनुपस्थित, 24 घंटे में मांगा गया स्पष्टीकरण

गोपालगंज, सदर अस्पताल ओपीडी के कार्यस्थल पर लापरवाही का एक और मामले में सात अगस्त को शाम 4:30 बजे अस्पताल प्रबंधक द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी विभाग में कार्यरत कुल 11 जीएनएम नर्सें अनुपस्थित पायी गयीं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 7, 2025 6:42 PM

गोपालगंज, सदर अस्पताल ओपीडी के कार्यस्थल पर लापरवाही का एक और मामले में सात अगस्त को शाम 4:30 बजे अस्पताल प्रबंधक द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी विभाग में कार्यरत कुल 11 जीएनएम नर्सें अनुपस्थित पायी गयीं.अनुपस्थित नर्सों में किरण अमन, शालिनी यादव, संजू कुमारी, निभा कुमारी, संध्या कुमारी, रागिनी विलियम, श्वेता शालिन, पिंकी रानी, सीमा डेंटल, प्रीति कुमारी सहित अन्य कर्मी शामिल हैं. प्रबंधन ने इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही मानते हुए सभी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि तय समय में जवाब नहीं दिया गया, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु वरीय अधिकारियों को संस्तुति भेजी जायेगी. इस संबंध में अधीक्षक और सिविल सर्जन को भी प्रतिलिपि भेज दी गयी है. अस्पताल प्रबंधक जान महम्मद ने कहा है कि ओपीडी जैसी महत्वपूर्ण सेवा में ड्यूटी के प्रति उदासीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही सभी कर्मियों से समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है