बैकुंठपुर सीएचसी में 11 नयी एएनएम का किया गया स्वागत

बैकुंठपुर. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को नवपदस्थापित 11 एएनएम का सामूहिक स्वागत किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 12, 2025 7:08 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को नवपदस्थापित 11 एएनएम का सामूहिक स्वागत किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्थायी रूप से नवपदस्थापित एएनएम का सामूहिक स्वागत करने से उन्हें अपने नये पद पर स्वागत और सम्मान महसूस हुआ और इससे सहकर्मियों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद की संभावनाएं बढ़ीं. वहीं पूर्व से संविदा पर कार्यरत छह एएनएम जिनकी अन्यत्र स्थायी नियुक्ति हुई है, उनको विदाई भी दी गयी. स्वास्थ्यकर्मी के रूप में नव पदस्थापित नर्सों से क्षेत्र के लोगों को कई अपेक्षाएं हैं, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल, समय पर और प्रभावी उपचार, स्पष्ट और प्रभावी संचार, संवेदनशीलता और सहानुभूति, समुदाय के साथ जुड़ाव और स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता शामिल हैं. नवपदस्थापित नर्सों को प्रशिक्षण भी दिया गया. मौके पर डॉ शशिशेखर, यू-विन का नीरज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन, बीसीएम नीरू सिंह समेत कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है