बैकुंठपुर में 104 संवेदनशील व वलनरेबल बूथ चिह्नित, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

कुंठपुर. आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 22, 2025 6:12 PM

बैकुंठपुर. आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के 80 बूथों को संवेदनशील और 24 को वलनरेबल घोषित किया गया है. प्रखंड में कुल 205 बूथ हैं, जबकि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 390 बूथ बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाकों में पर्याप्त संख्या में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. हरदिया, राजापट्टी, सत्तरघाट, बंगरा घाट सहित पांच चेकपोस्टों पर 24 घंटे सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सीआरपीएफ की दो कंपनियां चुनाव से एक सप्ताह पूर्व से ही गांव-गांव जाकर फ्लैग मार्च कर रही हैं. फ्लैग मार्च के माध्यम से आम मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है