24 घंटे में 10 अभियुक्त गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल
गोपालगंज. जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गोपालगंज. जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गयी. बरौली थाना क्षेत्र में दो मामलों में कार्रवाई की गयी. पहले मामले में पॉक्सो और आइटी एक्ट से जुड़े तीन अभियुक्त जमीर आलम, जावेद आलम और आसिक इकबाल को गिरफ्तार किया गया. वहीं, दूसरे मामले में मद्य निषेध कानून के तहत बुलेट यादव और विपीन सहनी को पकड़ा गया. मीरगंज थाना क्षेत्र में मद्य निषेध अधिनियम के तहत टुनटुन सिंह को गिरफ्तार किया गया. गोपालपुर थाने में सुजीत राम और बिरेन्द्र कुमार को बीएनएस की विभिन्न धाराओं में जेल भेजा गया. कटेया थाना क्षेत्र में सचिन साह को मद्य निषेध अधिनियम के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया. बैकुंठपुर थाने में सोनू कुमार को और नगर थाने में अनिकेत श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में शांतिपूर्ण माहौल और अपराध नियंत्रण के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
