Gopalganj News: थावे शक्तिपीठ में सनसनीखेज चोरी, गर्भगृह से करोड़ों की ज्वेलरी लेकर फरार हुए नकाबपोश

Gopalganj News: बिहार के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठों में शुमार गोपालगंज के थावे मंदिर में बीती रात चोरों ने फिल्मी अंदाज में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर के पीछे से घुसे नकाबपोश चोरों ने गर्भगृह का ताला तोड़ा और मां के गहनों से भरा पूरा लॉकर ही उठाकर रफूचक्कर हो गए. 1.8 करोड़ की इस चोरी ने पूरे पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है.

By Pratyush Prashant | December 18, 2025 11:51 AM

Gopalganj News: संजय कुमार अभय,गोपालगंज. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठों में शामिल थावे मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. आधी रात को सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर के पीछे से दाखिल हुए चोरों ने गर्भगृह का ताला तोड़कर करोड़ों रुपये की ज्वेलरी उड़ा ली. चोर ज्वेलरी से भरा लॉकर ही अपने साथ ले गए. चोरी की अनुमानित कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

मंगला आरती से पहले खुला राज

चोरी की जानकारी सुबह करीब पांच बजे तब हुई, जब पुजारी मंगला आरती के लिए मंदिर पहुंचे. गर्भगृह का ताला टूटा देख मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते यह खबर इलाके में फैल गई और श्रद्धालुओं में आक्रोश नजर आने लगा. सूचना मिलते ही गोपालगंज के पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित, एसडीओ अनिल कुमार और सीडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

जांच के दौरान सामने आया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नकाबपोश चोर मंदिर के पीछे से सीढ़ी और रस्सी के सहारे अंदर घुसे. उन्होंने सीधे गर्भगृह को निशाना बनाया और ताला काटकर भीतर प्रवेश किया. इसके बाद ज्वेलरी से भरे लॉकर को उठाकर बाहर निकल गए. चोरों ने चेहरे ढक रखे थे, जिससे पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है. मंदिर के पीछे खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर वे फरार हो गए.

परंपरा और सुरक्षा दोनों पर सवाल

मंदिर परंपरा के अनुसार रात दस बजे शयन आरती के बाद गर्भगृह बंद कर दिया जाता है. सेन आरती के बाद मां की सभी ज्वेलरी उतारकर लॉकर में सुरक्षित रखी जाती है, जिसकी चाबी मुख्य पुजारी और मंदिर प्रबंधक के पास होती है. इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना इस बात की ओर इशारा करता है कि चोरों ने पूरी रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस चौकी के बावजूद वारदात

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मंदिर के मुख्य गेट पर टीओपी मौजूद है, जहां सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहता है. इसके बावजूद चोरों की गतिविधि किसी की नजर में नहीं आई. फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Also Read: Chhapra News: छपरा के ऐतिहासिक धर्मनाथ मंदिर में बड़ी चोरी, करोड़ों की संपत्ति पर हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस