Gold-Silver Rate Today: बिहार में सोने चांदी की रफ्तार हुई तेज, इन्वेस्ट करने से पहले जान लें आज का लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Rate Today: पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखी जा रही है. पहले लोग शौक के लिए ज्वेलरी खरीदते थे, लेकिन अब मजबूरी और जरुरत के कारण ही खरीदारी कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ने के चलते कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है.
Gold-Silver Rate Today: पटना में चांदी का रेट रोजाना नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है, वहीं सोना भी अपने पुराने रिकार्ड को पार करके नए उंचाइयों तक पहुँचने को तैयार है. दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. आम लोगों के बजट से अब सोना और चांदी दोनों दूर होते जा रहे हैं. लोग अब ज्वेलरी खरीदते समय शौक नहीं बल्कि जरूरत और मजबूरी के चलते खरीदते है.पटना के ज्वेलरी मार्केट के एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोने की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण वैश्विक राजनीति और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होना है. वहीं, चांदी की कीमत बढ़ने का कारण बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड है.
पटना में आज सोने का रेट
पटना के ज्वेलरी बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 101,800 रुपये से बढ़कर 102,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो कीमत 105,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोना 94,200 रुपये और 18 कैरेट सोना 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
आज चांदी का रेट
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अनुसार आज चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज एक किलो चांदी की कीमत 1,18,000 रुपये प्रति किलो है. जीएसटी जोड़ने पर यह बढ़कर 1,21,540 रुपये प्रति किलो हो जाती है. यह अब तक का सबसे अधिक रेट माना जा रहा है. हॉलमार्क वाली चांदी के गहनों की बिक्री आज 116 रुपये प्रति ग्राम पर हो रही है.
आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है?
22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 91,700 रूपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 74,900 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 113 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 111 रूपये प्रति ग्राम है. 22 कैरेट के पुराने सोने के आभूषण आज 91,700 रुपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. वहीं, 18 कैरेट के पुराने सोने के आभूषण 74,900 रुपये में बदले जा सकते हैं.चांदी के हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 113 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषण 111 रुपये प्रति ग्राम में एक्सचेंज किए जा रहे हैं.
