Gold Price in Bihar: पटना में सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीदारी करने से पहले चेक करें आज का भाव

Gold Price in Bihar: राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई. सर्राफा बाजार के अनुसार पटना में 22 कैरेट सोने का भाव 4750 रुपये व 18 कैरेट का 4090 रुपये प्रति ग्राम रहा.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 22, 2022 12:05 PM

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver rate) की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 440 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट गोल्ड का रेट 5265 रुपये प्रति ग्राम रहा. जबकि, 22 कैरेट गोल्ड रेट में 4750 रुपये व 18 कैरेट का 4090 रुपये प्रति ग्राम रहा. वहीं. चांदी की कीमत 56.50 रुपये प्रति ग्राम तक रहा.

सबसे खरा 24 कैरेट का सोना

बता दें कि 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.

  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.

  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.

  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.

  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.

  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.

  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

ग्राहक इन बातों का रखें ध्यान

सोने की खरीदारी करने के दौरान ग्राहकों को सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. बता दें कि सभी कैरेट का हॉलमार्क का नंबर अलग-अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

Next Article

Exit mobile version