मुजफ्फरपुर: होटल में ग्राहकों के डिमांड पर होती थी लड़कियों की सप्लाई, दंपत्ती समेत पांच गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: कल्याणी चौक पर मौजूद एक घर में देह व्यापार हो रहा था. इस काम में इलाके के एक होटल मैनेजर भी शामिल था. पुलिस ने बुधवार को छापा मारकर लड़कियों और महिलाओं को मुक्त कराया गया. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लक्जरी कार, एक ऑटो, पांच मोबाइल फोन, एक डीबीआर, ट्रेन का टिकट व आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
मुजफ्फरपुर: नगर थाना के छोटी कल्याणी चौक पर एक मकान में चल रहे देह व्यापार का नेटवर्क शहर के होटलों से जुड़ा हुआ था. होटल में रुकने वाले लोगों को मैनेजर एक्स्ट्रा सर्विस दिलाने की बात कहता था. फिर, उनको लड़कियों की तस्वीर दिखायी जाती थी. कस्टमर से एक लड़की का दो से 10 हजार रुपये चार्ज करता था. नगर डीएसपी वन सीमा देवी व थानेदार शरत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई बुधवार शाम तक चली.
दंपत्ती समेत पांच गिरफ्तार
इस दौरान देह व्यापार के रैकेट को चलाने वाले दंपत्ति ब्रह्मपुरा के डेरा गांव के दिलीप कुमार कुशवाहा, उसकी पत्नी किरण कुमारी, सिकंदरपुर थाना के मुक्तिधाम के पास के रहने वाले ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान व अघोरिया बाजार के एक होटल के मैनेजर सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना के मानिक चौक निवासी अंकित कुमार और नगर थाना के छाता बाजार के एक होटल के मैनेजर पवन कुमार मंगोरिया को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इनके चंगुल से मुक्त करायी गयी सभी पांच लड़कियां व महिलाओं का पुलिस गुरुवार को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाएगी. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लक्जरी कार, एक ऑटो, पांच मोबाइल फोन, एक डीबीआर, ट्रेन का टिकट व आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला जिसको मंगलवार को दिल्ली जाना था. वह जंक्शन जब तक पहुंची उससे पहले ट्रेन निकल गयी. महिला जब घर जाने के लिए जंक्शन से बाहर आयी तो ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान ने उसको घर पहुंचाने का झांसा देकर अपनी ऑटो में बैठा लिया. फिर, उसको छोटी कल्याणी चौक पर ले जाकर एक मकान के कमरे में बंद कर दिया. जबरन उस पर देह व्यापार करने व उसको मोटी रकम कमाने का झांसा दिया जाने लगा. वह किसी तरह से नगर थाने की पुलिस से संपर्क की. काफी मशक्कत के बाद उसने पुलिस को अपना लोकेशन भेजा. नगर थानेदार के सूचना पर वह भी छापेमारी करने के लिए पहुंचे. वहां, जब गया तो पता चला कि यहां से पूरे शहर में देह व्यापार का नेटवर्क चलाया जा रहा है. कमरे में बैठी लड़की व महिलाओं को मुक्त कराकर थाने लाया गया. ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान व नेटवर्क के संचालक दिलीप कुमार कुशवाहा उसकी पत्नी किरण कुमारी को पकड़ा गया.
किरण के मोबाइल से मिला होटल में लड़की सप्लाई का सबूत
पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि देह व्यापार के पूरे नेटवर्क को किरण ही संभालती थी. जैसे ही होटल से लड़की का डिमांड आता था, वह उसको तैयार करती थी. फिर, उसका पति दिलीप कुमार कुशवाहा उसको अपनी कार में बैठा कर होटल पहुंचाता था. अगले दिन उसको रिसीव करके छोटी कल्याणी चौक स्थित किराये के मकान में ले आता था. वह काफी लंबे समय से यह देह व्यापार का नेटवर्क चला रहा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देह व्यापार का नेटवर्क चलाने में पहले हो चुकी है 10 साल की सजा
दिलीप कुमार कुशवाहा व लक्ष्मण पासवान पहले भी देह व्यापार का नेटवर्क चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. न्यायालय ने दोनों को 10 साल की सजा भी सुनायी थी. सजा काट कर बाहर आने के बाद फिर से वह देह व्यापार में सक्रिय हो गया. उसने ही ऑटो खरीद कर लक्ष्मण पासवान को दिया था. उसका काम था कि जो महिला भटक कर या घर से भाग कर आयी है, उसको अपने जाल में फंसा कर छोटी कल्याणी चौक लाना.
