अमित शाह के आने से पहले गरजे गिरिराज सिंह, बोले-भारत को गजवा ए हिंद बनाने की हो रही साजिश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार आने से पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पूर्णिया में विपक्ष पर जमकर गरजे. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि जदयू और राजद की सरकार में भारत को गजवा ए हिंद बनाने की साजिश हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 1:48 PM

पूर्णिया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार आने से पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पूर्णिया में विपक्ष पर जमकर गरजे. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि जदयू और राजद की सरकार में भारत को गजवा ए हिंद बनाने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण पूर्वांचल में मुसलमानों की जनसंख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आज पूर्वांचल का इलाका गौ तस्करी का अड्डा बन गया है. राजनीतिक लाभ लेने के लिए कुछ राजनेता उन्हें धार्मिक और राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं. लालू और नीतीश का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ लोग आज घुसपैठियों के लठैत बन गये हैं. केंद्रीय गृह मंत्री 23 और 24 सितंबर को सीमांचल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 23 सितंबर को पूर्णिया में वे एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

पूर्वांचल की आबादी 20 गुना बढ़ गयी

अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्णिया पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री व बेगूसराय से भाजपा के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति और राजनीतिक संरक्षण के कारण इस सीमांचल इलाके की डेमोग्राफी बदल गयी है. 1980 के बाद से भारत और पूर्वांचल की आबादी 20 गुना बढ़ गयी है. घुसपैठियों को राजनीतिक और धार्मिक संरक्षण दिए जाने के कारण हिंदूओं की आबादी घटती गयी और मुसलमानों की आबादी लागातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि बड़े बड़े राजनेता देश की चिंता छोड़कर उनके लिए लठैत बने हुए हैं. पूरी दुनिया में हर देश के लोगों का एक अपना पहचान पत्र होता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए कुछ लोगों ने देश को धर्मशाला बना दिया है. जो लोग आज तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, वह आने वाले समय में भारत के लिए जघन्य अपराध साबित होगा.

एक देश में एक कानून होना चाहिए

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेवार है. गिरिराज सिंह ने जदयू और राजद पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि क्या एक देश में एक कानून नहीं होना चाहिए? धर्म के आधार पर तो भारत का बंटवारा पहले ही हो चुका है. गिरिराज सिंह ने कहा कि शरजिल इमाम जैसे लोग कहते हैं कि ‘चिकन नेक’ (भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र) को काटकर पूर्वांचल को काटकर अलग देश बनाएंगे. लेकिन हमारे रहते यह कभी भी नहीं हो सकता है.

जनता को सजग रहने की जरूरत

राज्य में लगातार पशुओं की संख्या गिर रही है. पहले पशुओं की जो संख्या थी, अब के समय में उसमें काफी कमी आयी है. गौ तस्करी में भी वोट बैंक और घुसपैठिए में भी वोट बैंक राजनीति की जा रही है. गिरिराज सिंह ने इसे बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि क्या जदयू और राजद जैसी पार्टियां भारत को गजवा- ए- हिंद बनाना चाहती है, लेकिन गिरिराज सिंह के रहते हुए यह कभी भी संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की जनता को इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version