सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

डुमरिया-इमामगंज मुख्य मार्ग में बेनीनगर गांव के समीप हुई थी दुर्घटना

By MANOJ MISHRA | November 17, 2025 6:43 PM

डुमरिया-इमामगंज मुख्य मार्ग में बेनीनगर गांव के समीप हुई थी दुर्घटना

प्रतिनिधि, डुमरिया. डुमरिया भदवर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 69 डुमरिया-इमामगंज मुख्य मार्ग बेनीनगर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के दुधपनिया टोला बिचली टांड़ गांव निवासी दशरथ यादव के 22 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र कुमार में हुई है. दुर्घटना बीते रविवार को हुई थी, परिजनों समेत भोखा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार रजक ने बताया कि वीरेंद्र मोटरसाइकिल से अपने ननिहाल जा रहा था कि स्टेट हाइवे 69 पर भदवर थाना क्षेत्र के बेनिनगर गांव के समीप पिकअप वैन व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें वीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना के संदर्भ में स्थानीय थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि युवक दुधपनिया टोला बिचली टांड़ किसुनचक गांव का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की करवाई कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार रजक, बरवाडीह गांव निवासी व ग्रामीण चिकित्सक मनोज साव आदि ने वीरेंद्र कुमार की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है