गया-पटना पैसेंजर से गिरकर युवक घायल

गया-पटना रेलखंड स्थित होम सिग्नल के पास बुधवार की शाम गया-पटना पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 16, 2025 8:00 PM

गया. गया-पटना रेलखंड स्थित होम सिग्नल के पास बुधवार की शाम गया-पटना पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान वागेश्वरी गुमटी के पास रहनेवाले राकेश मांझी के रूप में की गयी है. आसपास के लोगों ने बताया कि युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान रेल लाइन के किनारे गिर गया. गिरने के दौरान उसके सिर पर गिट्टी से चोट लग गयी. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मोबाइल के माध्यम से उसके परिजनों को सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है