कल सुबह 6:30 बजे गया एयरपोर्ट पर प्रवासी बिहारियों को लेकर आयेगा विमान

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने की कोशिश जारी है और इसी सिलसिले में बिहार और झारखंड के मूल निवासियों व इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को एयर इंडिया के विमान से गया एयरपोर्ट तक लाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | May 23, 2020 2:18 AM

बोधगया : वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने की कोशिश जारी है और इसी सिलसिले में बिहार और झारखंड के मूल निवासियों व इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को एयर इंडिया के विमान से गया एयरपोर्ट तक लाया जा रहा है. शनिवार को ओमान की राजधानी मस्कट से एयर इंडिया का विमान करीब 150 पैसेंजर्स को लेकर रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगा और उसके बाद रविवार की सुबह दिल्ली से गया एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा.

अब तक के शेड्यूल के मुताबिक सुबह 6:30 बजे एयर इंडिया का विमान प्रवासी बिहार और झारखंड वासियों को लेकर गया एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. इसके बाद यहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी और उन्हें संबंधित होटल व गेस्ट हाउसों तक पहुंचाया जाएगा . झारखंड के लोगों को झारखंड सरकार द्वारा गया एयरपोर्ट से मंगा लिया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि रविवार को मस्कट से आने वाले विमान में कितने लोग बिहार और कितने झारखंड के हैं.

Next Article

Exit mobile version