मजदूरों व मुंशी को पीटा, मांगी लेवी

नदौरा में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन पर नक्सलियों ने किया हमला

By Roshan Kumar | June 2, 2025 6:49 PM

नदौरा में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन पर नक्सलियों ने किया हमला

गुरुआ के नक्सलग्रस्त नदौरा गांव में पहाड़ी के पास हुई घटना

रोहतास जिले के अमझोर के चितौसी गांव के रहने वाले हैं ठेकेदार

ठेकेदार ने गुरुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

प्रतिनिधि, गुरुआ.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी ने लेवी की मांग को लेकर रविवार की रात गुरुआ थाना क्षेत्र की नदौरा पंचायत के महादेव स्थान गांव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर रोक लगा दी और हथियारबंद नक्सलियों ने भवन निर्माण में काम करने वाले मजदूरों व मुंशी के साथ मारपीट भी की. इसके अलावे वहां मौजूद मुंशी के मोबाइल का सिम भी छीन लिया. जानकारी के अनुसार, गुरुआ थाना क्षेत्र की नदौरा पंचायत के महादेव स्थान गांव में करोड़ों रुपये की लागत से एसएबी कंट्रक्शन की ओर से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. रविवार की रात करीब एक बजे हथियारों से लैस अज्ञात कुछ व्यक्ति पंचायत सरकार भवन पहुंचे और भवन निर्माण में काम करने वाले मजदूरों एवं मुंशी के साथ मारपीट की. गुरुआ थाने के केवलचक गांव के मुंशी अजय यादव से मोबाइल का सिम भी छीन लिया. मुंशी को थमाया पत्र

हथियारों से लैस अज्ञात व्यक्तियों ने मुंशी को भाकपा माओवादी का पत्र देकर लेवी की मांग की. कहा, जब तक लेवी की राशि नहीं मिलेगी, तब तक भवन का निर्माण बंद रहेगा. इस घटना की सूचना मुंशी ने ठेकेदार को दी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद ठेकेदार रोहतास जिले के अमझोर थाना के चितौसी गांव के अनिल कुमार ने गुरुआ थाने पहुंच कर एफआइआर दर्ज करायी है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस मामले में थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम से पूछे जाने पर बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस घटना को गंभीरता से लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है