गुरुआ के सेसारी गांव में महिला की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

गुरुआ थाना क्षेत्र के सेसारी गांव के प्रेम कुमार की 25 वर्षीय पत्नी संजू देवी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 2:28 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के सेसारी गांव के प्रेम कुमार की 25 वर्षीय पत्नी संजू देवी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम कुमार का विवाह करीब 10 वर्ष पहले नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के लौंग गांव में संजू कुमारी के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था. संजू देवी एक बच्चे की मां थी. घटना के बाद विवाहिता के पिता ने सेसारी गांव में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस दल-बल के साथ मोरहर नदी में पहुंची, लेकिन तब-तक शव को जला दिया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि विवाहिता के पिता ने एक लिखित आवेदन देकर बेटी के सास-ससुर, देवर, समेत आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर जांच करने में जुटी है.आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version