ग्रामीण डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, क्लिनिक सील

डोभी में बच्चेदानी का ऑपरेशन के बाद होश में नहीं आयी महिला

By ROHIT KUMAR SINGH | December 11, 2025 6:25 PM

डोभी में बच्चेदानी का ऑपरेशन के बाद होश में नहीं आयी महिला डॉक्टर अपनी गाड़ी मरीज को मगध मेडिकल पहुंचा कर फरार, डॉक्टर ने किया मृत घोषित फोरेंसिक टीम की जांच में क्लिनिक में पायी गयीं कई आपत्तिजनक सामग्रियां प्रतिनिधि, डोभी. डोभी प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर ग्रामीण डॉक्टर की लापरवाही ने 25 वर्षीय महिला की जान ले ली. यह घटना बहेरा थाना क्षेत्र के गोसाइडीह रानीचक की है, जहां पर किराये के मकान में अवैध तरीके से संचालित मां लक्ष्मी क्लिनिक में बुधवार की शाम झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी नकुल कुमार की पत्नी 25 वर्षीय कविता देवी की मौत हो गयी है. मृतक कविता देवी के पति नकुल कुमार ने बहेरा पुलिस को लिखित शिकायत दी है. शिकायत में बताया है कि पत्नी को इलाज के लिए बुधवार को मां लक्ष्मी क्लिनिक में भर्ती कराया था. क्लिनिक के डॉक्टर वजीरगंज थाना क्षेत्र के मंझोली निवासी डाॅक्टर धीरजा कुमार भारती उर्फ धीरज यादव व महिला डॉक्टर सुमित्रा यादव ने बिना किसी मेडिकल कागजात के इलाज शुरू किया. बयान के अनुसार, कविता देवी को बेहोशी का इंजेक्शन देकर बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया. लेकिन, बाद में कई घंटों तक वह होश में नहीं आयी. बुधवार की रात में दोनों डॉक्टर मेरी पत्नी की हालत खराब होने का हवाला देकर अपनी स्काॅर्पियो से मगध मेडिकल कॉलेज ले गये. वहां मरीज व परिजन उतरकर चुपके से दोनों डाॅक्टर गाड़ी लेकर भाग गये. इधर, अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मरीज कविता देवी को मृतक घोषित कर दिया. जब परिजन एंबुलेंस से मृतक का शव लेकर क्लिनिक लौटे, तो देखा कि क्लिनिक का बोर्ड हटाकर ताला लगाकर बंद कर दिया गया है. इस तहरीर पर बहेरा थाना प्रभारी पंकज कुमार रात में ही दलबल के साथ क्लिनिक पहुंचे, तो पाया कि क्लिनिक में ताला लगा हुआ है. थानेदार ने क्लिनिक का निरीक्षण कर उसे सील कर दिया. गुरुवार को फोरेंसिक टीम क्लिनिक पहुंची और क्लिनिक का विस्तृत निरीक्षण किया. जांच के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री इकट्ठा की गयी. साथ ही मृतक महिला की बच्चेदानी फेंकी पायी गयी. साथ ही क्लिनिक के कार्यालय से संदिग्ध पैथोलॉजिकल और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट भी बरामद हुई. क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया मृतक के पति के आवेदन पर जांच शुरू की गयी है. फोरेंसिक टीम ने जांच की है. कुछ नमूने इकट्ठे किये गये हैं. डॉक्टर धीरज कुमार भारती का कई दस्तावेज हाथ लगा है. उसकी जांच की जा रही है. महिला डाॅक्टर का नाम मालूम है. पता लगाया जा रहा है. संदिग्ध पैथोलॉजिकल व संदिग्ध अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की भी जांच की जायेगी. मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया में पोस्टमार्टम कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है