संगम स्नान करने जा रही महिला की ट्रेन से गिरकर मौत

गया न्यूज : बच्ची के ऊपर से गुजर गयी पूरी ट्रेन, बची बच्ची

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 10:50 PM

गया न्यूज : बच्ची के ऊपर से गुजर गयी पूरी ट्रेन, बची बच्ची

गुरारू.

प्रयागराज संगम स्नान करने जा रही महिला की गुरारू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान गिरकर मौत हो गयी. उसके बच्ची दोनों पटरियों के बीचों-बीच फंसी रही और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गयी. फिर भी बच्ची का बाल-बांका नहीं हो सका. महिला गुरारू थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव की पत्नी सोनी देवी है. वह महिला अपने गांव वाले के साथ अपने दो वर्षीय बच्ची को साथ लेकर सोमवार की रात को गुरारू से महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान महिला सीढ़ियों से पैर फिसलने से नीचे गिर गयी थीं. महिला की मौत हो गयी. इस दौरान महिला के साथ दो वर्षीय बच्ची भी ट्रेन से गिर गयी. लेकिन, बच्ची का कुछ भी नहीं हुआ. बच्ची को हल्का शरीर पर चोट का निशान है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है