Gaya News : आज भी बारिश की आशंका, आंधी-पानी से क्षति

मौसम. जिले में लगातार दूसरे दिन दोपहर बाद अचानक बदली आबोहवा, गर्मी से राहत

By PANCHDEV KUMAR | May 18, 2025 10:24 PM

गया जी. गया जिले में लगातार दूसरे दिन दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया. शनिवार के बाद रविवार को भी दोपहर के बाद तेज आंधी और बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान पहुंचाया, जबकि शहर में इसका असर आंशिक ही रहा. रविवार को अचानक आसमान में घने बादल छा गये और तेज हवा चलने लगी. बिजली कौंधने और गरजने के साथ ही कई जगह बूंदा-बांदी, रिमझिम व मध्यम बारिश हुई. आंधी के कारण कई घरों और झोंपड़ियों के छप्पर उड़ गये. साथ ही खेतों में कर्कट भी उड़ते देखे गये. इस दौरान एक गाय की मौत होने की भी खबर मिली है. हालांकि बारिश के दौरान कहीं भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ. शनिवार को भी दोपहर बाद आंधी-पानी की स्थिति बनी थी. सुबह कड़ी धूप और गर्म हवा से लोग काफी परेशान थे, लेकिन दोपहर के बाद मौसम के बदलाव ने तापमान को कम किया और राहत दी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम इसी प्रकार बदलता रहेगा और सोमवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. रविवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री था. इस प्रकार मौसम में आये बदलाव के बाद पारा लुढ़क गया है. ग्रामीण इलाकों में मौसम के इस अचानक बदलाव से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन भी नुकसान की स्थिति का जायजा लेने में जुटा हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है