आमसथाने में स्वागत व विदाई समारोह का आयोजन
आमस के पूर्व थानाध्यक्ष शैलेश कुमार का कोंच में तबादला हो जाने के बाद बहेरा ओपी के एसएचओ पवन कुमार ने आमस थाने की कमान संभाल ली है.
आमस.
आमस के पूर्व थानाध्यक्ष शैलेश कुमार का कोंच में तबादला हो जाने के बाद बहेरा ओपी के एसएचओ पवन कुमार ने आमस थाने की कमान संभाल ली है. आमस थाना परिसर में स्वागत व विदाई समारोह का आयोजन कर नये थानाध्यक्ष पवन कुमार का स्वागत किया गया और शैलेश कुमार, प्रियनंदन आलोक व नीतीश कुमार को विदाई दी गयी. मालूम हो कि आमस थाने के एसआइ प्रियनंदन आलोक को डुमरिया प्रखंड में स्थित बोधि बिगहा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि नीतीश कुमार का तबादला कर रोशनगंज थाना भेजा गया है. उपस्थित लोगों ने फूल माला व शॉल पेश कर विदाई व स्वागत किया. आमस प्रमुख लड्डन खान ने भी नये थानाध्यक्ष का स्वागत किया. इस अवसर पर इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार मरांडी, आमस थाना के एसआइ अखिलेश कुमार, रामव्यास सिंह, पिंकी कुमारी, एएसआइ प्रेम शंकर सिंह, अधीर कुमार पांडे, अरुण कुमार, भीम पासवान, बजरंगी सिंह, अभय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव पासवान, एनएचएएआइ के स्थानीय इंसिडेंट ऑफिसर अरविंद कुमार, धनंजय कुमार और प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
