बोधगया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कल

बोधगया प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिये आवेदन के बाद अब सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व वोटिंग की जायेगी.

By KANCHAN KR SINHA | August 16, 2025 6:51 PM

बोधगया. बोधगया प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिये आवेदन के बाद अब सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व वोटिंग की जायेगी. प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति के 11 सदस्यों ने बोधगया बीडीओ को आवेदन दिया था व उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व वोटिंग के लिए 18 अगस्त की तिथि तय की गयी है. बोधगया के बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में 11 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी व उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष व विपक्ष में वोटिंग की जायेगी. उन्होंने बताया कि बोधगया प्रखंड क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या 21 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है