एमयू से महाबोधि मंदिर तक चलाया मतदाता जागरूकता मार्च
मगध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक
फोटो- गया बोधगया 215- मतदाता जागरूकता मार्च में शामिल एमयू के पदाधिकारी व अन्य
मगध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक
वरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक पैदल जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च का शुभारंभ मगध विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार से कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो ब्रजराज किशोर सिन्हा, सीसीडीसी प्रो संजय तिवारी, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार, डीएसडब्ल्यू व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार राय, प्रो सुशील कुमार सिंह, प्रो पीके ढल, प्रो संजीव कुमार पांडेय, प्रो सुमन जायसवाल, डॉ प्रिया प्रसाद, एनएसएस समन्वयक डॉ पिंटू कुमार, डॉ परम प्रकाश राय, डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ अनूप भारद्वाज, डॉ रविंद्र सिंह (कार्यक्रम पदाधिकारी) की गरिमामयी उपस्थिति रही. इन सभी ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक व उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. यह जागरूकता मार्च विभिन्न स्लोगन, जैसे पहले मतदान, फिर जलपान; आपका वोट-आपकी आवाज, वोट देना है हमारा अधिकार-इसे न समझो बेकार, एक वोट की ताकत जानो- सही नेता को पहचानों आदि स्लोगन द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार से शुरू होकर परिसर में विभिन्न विभागों व आवासीय क्षेत्र में जागरूकता करते हुए परिसर से बाहर आसपास की बस्तियों, बैजू बिगहा, भागलपुर, मियां बिगहा होते हुए महाबोधि मंदिर तक पहुंचा. यहां छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम जनता को मताधिकार के महत्व एवं मतदान के प्रति सजग करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी. सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस मार्च में उत्साहपूर्वक भाग लिया. विशेष रूप से आशीष कुमार, सौरभ कुमार, सनोज कुमार, प्रकाश कुमार, मृणालिनी कुमारी, साहिल राज, कुंदन कुमार, सानू कुमारी, महिमा कुमारी, रीना कुमारी, रूपांजलि व अन्य विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
