बेलागंज में विजय जुलूस में हिंसक झड़प, पहुंचे डीएम व एसएसपी, चार गिरफ्तार
बेलागंज थाना क्षेत्र के दादपुर टोला फरीदपुर में विजय जुलूस के दौरान हुए विवाद में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी
बेलागंज. विधानसभा चुनाव के मतगणना के उपरांत बेलागंज थाना क्षेत्र के दादपुर टोला फरीदपुर में विजय जुलूस के दौरान हुए विवाद में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दौरान हुए पथराव में एक धार्मिक स्थल का आंशिक क्षति हुई. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ जिला से पहुंच वरीय अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया. शुक्रवार की देर शाम एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के विजय के उपरांत दादपुर गांव के उनके समर्थकों द्वारा डीजे की धुन के साथ जीत का विजय जुलूस निकाला गया. जो गांव होते हुए पास के गांव सुंदरपुर की ओर जा रहा था. उसी दौरान बीच रस्ते में एक विशेष समुदाय के गांव फरीदपुर के समीप जुलूस में रहे लोगों व फरीदपुर गांव के लोगों के बीच झड़प हो गयी. देखते ही देखते यह हिसंक रूप में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया. वहीं, स्थिति के नजाकत को देखते हुए डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार व डीएसपी विधि-व्यवस्था रविप्रकाश सिंह घटनास्थल पहुंचे और मौके का मुआयना किया. घटना को लेकर फरीदपुर निवासी मो औरंगजेब द्वारा बेलागंज थाने में दादपुर गांव के 14 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. सशस्त्र पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
