पिता की डांट से नाराज वाराणसी का किशोर गया जंक्शन पर मिला

आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत शनिवार को एक 15 वर्षीय नाबालिग को भटकते गया जंक्शन पर बरामद किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | October 4, 2025 8:38 PM

गया जी. आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत शनिवार को एक 15 वर्षीय नाबालिग को भटकते गया जंक्शन पर बरामद किया. रेल मदद सूचना के आधार पर डीडीयू से गया रूट पर तैनात मार्ग रक्षण दल सक्रिय हुआ. सहायक उप निरीक्षक दिनेश प्रसाद और उनकी टीम ने नवादा निवासी शिकायतकर्ता शिवदानी कुमार द्वारा बताये स्थान पर किशोर को रोका. पूछताछ में उसने अपना पता इंग्लिशया लाइन, कैंट वाराणसी (थाना सिगरा) बताया और कहा कि पिता के डांटने पर वह घर से भाग निकला था. आरपीएफ की टीम ने उसे किसी अनहोनी या तस्करी से बचाने के लिए पोस्ट पर सुरक्षित रखा. बाद में बेहतर देखभाल और परिजनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उसे रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क की सुपरवाइजर पुनीता कुमारी को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है