सजगता से विषय को समझें – प्रो जमुआर
मगध विश्वविद्यालय : प्राचीन भारतीय व एशियाई अध्ययन विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
मगध विश्वविद्यालय : प्राचीन भारतीय व एशियाई अध्ययन विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन वरीय संवाददाता, बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में सत्र 2025-27 में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विषय-प्रवेश के लिए विशेष दीक्षारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही के निर्देश पर कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह ने विषय की महता व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए अपनी संस्कृति के प्रणेता बनने के लिए प्रेरित किया. समाज अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आरएस जमुआर ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को मगध विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दीं. सजगता से विषय को समझने व रूचि बढ़ाने की बात कही. वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ अलका मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा विषय की जीवन विकास में उपादेयता पर प्रकाश डाला. सहायक आचार्य शंकर शर्मा ने विषय के पाठ्यक्रम व उसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. सहायक आचार्य डॉ आलोक रंजन, डॉ जन्मेजय सिंह, डॉ चंद्रप्रकाश ने विषय की उपादेयता व शैक्षणिक जीवन में इसके महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी अतिथि शिक्षकों ने भी विषय के विभिन्न पाठ्यक्रम पर चर्चा की. सभी छात्र-छात्राओं ने इस प्रकार के ‘ओरिएंटेशन व इंडक्शन’ कार्यक्रम करते रहने व उसके लाभ की जरूरत पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
