Gaya News: महाबोधि मंदिर के पास लावारिस सूटकेस मिलने से हड़कंप, डॉग स्कवायड व बम निरोधक दस्ता ने की जांच

बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के पास एक लावारिश सूटकेस मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 10:59 AM

बोधगया स्थित विश्वविख्यात महाबोधि मंदिर परिसर से थोड़ी दूर पर बीटीएमसी गोलंबर और श्रीलंका बौद्ध मठ के बीच रविवार की देर शाम लावारिस हालत में एक ब्रीफकेस मिलने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक मेटल डिटेक्टर की मदद से ब्रीफकेस को खोला. ब्रीफकेस के खुलने के बाद उसमें से एक लैपटॉप, चार्जर, कुछ किताबें, चाबियां बरामद की गयीं.

लावारिस हालत में बैग मिलने की सूचना पर सिटी एसपी राकेश कुमार भी बोधगया पहुंचे हैं. फिलहाल, लैपटॉप की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह किस स्थिति में यहां पर रखा गया है. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मंदिर परिसर को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया और चौकसी अधिक कर दी गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा. आनन-फानन में तलाशी भी शुरू कर दी गयी. इस दौरान होटलों व अन्य स्थलों में भी तलाशी अभियान चलाया गया. क्योंकि सूटकेस से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला इसलिए प्रशासन ने राहत की सांस ली. लेकिन अभी भी छानबीन जारी है. ऐसी संभावना है कि किसी पर्यटक का सूटकेस छूट गया हो. हालांकि मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

Also Read: बिहार के करण यूक्रेन में 53 किलोमीटर चले पैदल, पोलैंड बॉर्डर पहुंचकर लौटे निराश, अब
जाएंगे हंगरी सीमा तक

बता दें कि 2018 में मंदिर परिसर व आस-पास आइडी के जरिये बड़ा तहलका मचाने की साजिश इससे पहले रची जा चुकी है. जिसमें लिप्त दोषियों को फांसी की सजा तक का एलान हो चुका है. पूर्व की घटना को देखते हुए अब अधिक सर्तकता बरती जा रही है. वहीं किसी भी ऐसी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस चौकन्ना रहती है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version