नाबालिग लड़की से दो युवक ने की जबरदस्ती की कोशिश

शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ जोर जबरदस्ती का प्रयास किया. लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों युवक से खुद को बचाया.

By Roshan Kumar | May 27, 2025 8:13 PM

शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ जोर जबरदस्ती का प्रयास किया. लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों युवक से खुद को बचाया. मामले को लेकर लड़की के परिवारवालों ने पुलिस में लिखित शिकायत की है. सोमवार की शाम जब लड़की दुकान से सामान खरीद कर लौट रही थी. उसी दौरान गांव के दो युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर लड़की को जबरन बधार की ओर ले जाने लगे. इसी दौरान लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए किसी प्रकार खुद को बचाने का प्रयास किया. जिस युवक ने उसका हाथ पकड़ रखा था उसे दांत काट लिया. जैसे ही वह लड़की को छोड़ लड़की दूसरे युवक पर झपट पड़ी दोनों युवक आपस में झल्लाने लगे तब तक लड़की वहां से किसी प्रकार भाग कर अपने गांव पहुंची और लोगों से आपबीती बतायी. गांव में हल्ला होने के बाद दोनों युवक उल्टा उसके परिवार वालों को धमकी देने लगे तब जाकर पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की और न्याय की गुहार लगायी है. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है