फतेहपुर में दो लोगों के साथ साइबर फ्रॉड
फतेहपुर प्रखंड में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. शुक्रवार को एक महिला समेत दो लोग बैंक खाते से पैसों की अवैध निकासी की शिकायत की.
फतेहपुर.
फतेहपुर प्रखंड में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. शुक्रवार को एक महिला समेत दो लोग बैंक खाते से पैसों की अवैध निकासी की शिकायत की. डुमरी चट्टी निवासी नीलम देवी ने बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक डुमरी चट्टी शाखा से बैंक अकाउंट है. छह व नौ दिसंबर को अलग-अलग समय पर रुपये की निकासी का मैसेज उनके मोबाइल पर आया. इस संबंध में बैंक शाखा में संपर्क किया गया तो बैंक अधिकारी के द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया. महिला ने फतेहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इधर प्रखंड के डिहुरी गांव के रहनेवाले नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को उनके बैंक अकाउंट से 17 सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के आवेदन पर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
