इमामगंज सीट से दो, शेरघाटी से एक उम्मीदवार ने किया नामांकन दाखिल

इमामगंज सीट से दो, शेरघाटी से एक उम्मीदवार ने किया नामांकन दाखिल

By KANCHAN KR SINHA | October 16, 2025 6:21 PM

बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण. बाराचट्टी विस क्षेत्र से नामांकन शून्य इमागंज में छह, शेरघाटी में 11 व बाराचट्टी में नौ एनआर कटी प्रतिनिधि, शेरघाटी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया जारी है. इमामगंज, शेरघाटी और बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. निर्वाची पदाधिकारी रवि शंकर ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 228) से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अजीत कुमार तथा टेंगर पासवान ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. अब तक इस क्षेत्र से कुल छह उम्मीदवारों ने नजीर रसीद कटायी है. इनमें तीन ने पर्चा दाखिल किया है. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र (संख्या 226) से एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि चंद्रदेव कुमार यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पहले इस क्षेत्र से 11 उम्मीदवार नजीर रसीद कटवा चुके हैं, जिससे आने वाले दिनों में नामांकन की रफ्तार बढ़ने की संभावना है. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र (संख्या 227) में अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. हालांकि, निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका कौशिक ने बताया कि अब तक नौ लोगों ने नजीर रसीद कटायी है, जिससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले दिनों में यहां भी नामांकन शुरू हो सकता है. अनुमंडल में प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. प्रत्याशियों और समर्थकों को जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया संपन्न करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है