आमस के करमाइन मोड़ के नजदीक चोरी की बाइक के साथ दो धराये

स्थानीय पुलिस ने रविवार को चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Roshan Kumar | April 20, 2025 8:36 PM

आमस. स्थानीय पुलिस ने रविवार को चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के करमाइन मोड़ के नजदीक वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने लगे और भागने के क्रम में गिर पड़े, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आये युवकों की पहचान आमस थाना क्षेत्र के शमशेरखाप निवासी रंजय कुमार और गुरुआ थाना के पचमा गांव के रहने वाले विशाल कुमार के रूप की गयी है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी की बाइक से शराब का धंधा करते हैं. दोनों द्वारा सही कागजात पेश नहीं किया गया है. एसएचओ ने बताया कि विशाल कुमार बाइक चोरी में कई बार जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है