लूटकांड के आरोपित समेत दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लूटकांड के आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By KANCHAN KR SINHA | June 19, 2025 6:05 PM

गुरुआ. गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लूटकांड के आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नदियाइन गांव का लूटकांड का आरोपित रितिक कुमार है. चार माह पहले टड़ई में एक सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की घटना हुई थी, इस घटना में रितिक कुमार की संलिप्तता का आरोप है. वहीं दूसरा बेलबिगहा गांव का रहने वाला सुमन पासवान है. इसके उपर शराब के नशे में मारपीट व हो हल्ला करने का आरोप है, जिसे गिरफ्तार किया गया है. जांच के बाद दोनों आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है