अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई मौत पर मौन रख दी श्रद्धांजलि

लोजपा(रामविलास) के सिंगरा स्थान स्थित प्रधान कार्यालय में पार्टी के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक रखी गयी.

By KANCHAN KR SINHA | August 12, 2025 7:22 PM

गया जी. लोजपा(रामविलास) के सिंगरा स्थान स्थित प्रधान कार्यालय में पार्टी के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक रखी गयी. बैठक में पार्टी के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वृजनंदन चौधरी की अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई मौत के बाद दो मिनट का मान रख कर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की. बैठक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष केदार प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में की गयी. इसका संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने किया. एससी/एसटी के जिलाध्यक्ष के मौत बाद प्रकोष्ठ के संचालन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रकोष्ठ का कार्यकारी जिलाध्यक्ष सूचित चौधरी को मनोनीत किया है. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, केदार पासवान, जितेंद्र पासवान, मुंद्रिका सिंह पासवान, मनोज कुमार. भूषण भारती, मुन्नी पासवान, विजय पासवान, रंजीत चंद्रवंशी, तपेश्वर पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है