एसडी कॉलेज खुशडिहरा में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

स्वामी धरणीधर महाविद्यालय खुशडिहरा में पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ.

By Roshan Kumar | April 24, 2025 7:27 PM

परैया. स्वामी धरणीधर महाविद्यालय खुशडिहरा में पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें दुख व्यक्त करते हुए महाविद्यालय कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. प्रो अनिल कुमार, प्रो सुनील कुमार पुंज, बैजनाथ शर्मा, अरविंद शर्मा, प्रो अजीत कुमार, विनोद कुमार ने इस घटना को निंदनीय बताया और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की. इससे आतंक फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल सके. सभा में प्रो रवि कुमार, प्रो अशोक कुमार, वृजकिशोर पाठक, रामनिवास शर्मा, कामाख्या नारायण सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रो त्रिपुरारी शंकर व प्रो धनंजय कुमार द्वारा मृतात्माओं को नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है