इतिहास विभाग में जनजातीय गौरव दिवस का किया आयोजन
गवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया गया आयोजन फोटो- गया बोधगया 212- जनजातीय गौरव दिवस में शामिल अतिथि, स्टूडेंट्स व प्राध्यापक वरीय संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में भारत के जनजातीय नायकों, उनकी संस्कृति और योगदान का सम्मान करने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर रीवा विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश के सेवानिवृत इतिहासकार प्रो राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किया. उन्होंने महान जनजातीय नेता बिरसा भगवान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों के महत्व की विवेचना की. विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुमार ने जनजातीय आंदोलन की प्रकृति का वर्णन व समकालीन परिदृश्य में बिरसा मुंडा के जनजातीय समाज को दिए गये स्वचेतना व स्वाभिमान के प्रभाव को रेखांकित किया. इस अवसर को अविस्मरणीय बनाते हुए स्वर्गीय डॉ मृगांक के पिता व उनकी धर्मपत्नी ने स्नातकोत्तर इतिहास विभाग को लगभग 200 बहुमूल्य पुस्तकों से भरी एक आलमारी विद्यार्थियों के उपयोग के लिए भेंट की. प्रो पीयूष कमल सिन्हा, प्रो मनीष सिन्हा, प्रो नृपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ हरि बाबू बोडो, डॉ अस्मिता खलखो, मैसी चरण, डॉ रामाश्रय सिंह यादव, डॉ शंकर चौधरी, डॉ संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व शोधार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी. कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक प्राध्यापक रवि शंकर कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
