आंधी से गिरे पेड़ और पोल, गाय की दबकर मौत

प्रखंड के अहियापुर-गुरारू मुख्य पथ पर स्थित अमरा गांव के पास रविवार के दोपहर तेज आंधी से पेड़ गिर गया. वहीं पंडा बिगहा गांव में एक पुराना नीम का पेड़ गिरने से संतोष कुमार की मड़ई क्षतिग्रस्त हो गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 18, 2025 7:56 PM

कोंच.

प्रखंड के अहियापुर-गुरारू मुख्य पथ पर स्थित अमरा गांव के पास रविवार के दोपहर तेज आंधी से पेड़ गिर गया. वहीं पंडा बिगहा गांव में एक पुराना नीम का पेड़ गिरने से संतोष कुमार की मड़ई क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं सुरेंद्र यादव की गाय की दबने से मौत हो गयी. अमरा गांव के पास प्रमुख सड़क पर बड़ा पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम रहा. वहीं, आंधी के कारण कई हिस्सों में बिजली गुल हो गयी और कई जगहों पर संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा. मौसम विभाग ने पहले ही आंधी की चेतावनी जारी की थी. इसके बाद प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है