एएनएम व आशा को दिया गया प्रशिक्षण

गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में जीएवीआई जीरो डोज के लिए चयनित एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By KANCHAN KR SINHA | May 15, 2025 5:54 PM

बेलागंज. गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में जीएवीआई जीरो डोज के लिए चयनित एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड के पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र के आठ गांव के आशा एवं एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जिला समन्वयक मनोज कुमार राय के द्वारा चयनित एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के दौरान मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक बिजेंद्र कुमार के अलावा प्रखंड समन्वयक निर्भय कुमार, हेल्थ एजुकेटर प्रवीण कुमार, सनातन कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी व अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है